???????? नमस्ते ????????
???? आज देवों के देव महादेव… नवग्रह जिनके दास है… ऐसे भोलेनाथ जी के सबसे बड़े व्रत के बारे मे आज चर्चा करेंगे
????️ धर्मसिन्धु के दूसरे परिच्छेद के अनुसार अगर किसी खास फल की इच्छा हो तो भगवान के विशेष शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए…
यहां जानिए किस धातु से बने शिवलिंग की पूजा करने से कौनसा फल मिलता है
❇️ सोने के शिवलिंग पर अभिषेक करने से सत्यलोक (स्वर्ग ) की प्राप्ति होती है
????चांदी के बने शिवलिंग पर अभिषेक करने से पितरों से मुक्ति होती है… याने पितृदोष खत्म होता है
???? मोती के शिवलिंग पर अभिषेक करने से सभी रोगों का नाश होता है
???? स्फटिक के शिवलिंग पर अभिषेक करने से सारी मनोकामनाये पूरी होती है
???????? तांबे के शिवलिंग पर अभिषेक करने से लंबी आयु की प्राप्ति होती है
????????लोहे के शिवलिंग पर अभिषेक करने से सभी शत्रु का नाश होता है
☯️ आटे से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने से रोगों से मुक्ति मिलती है
???????? माखन से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने से सभी सुखों की प्राप्ति होती है
???? नीलम के शिवलिंग पर अभिषेक करने से शनिदेव खुश होते है और दुनिया में सब तरफ सन्मान प्राप्त होता है
???? गुड़ के शिवलिंग पर अभिषेक करने से अच्छे अन्न की प्राप्ति होती है
????️ शिवपुराण के अनुसार कुबेर ने पूर्व जन्म में रात के समय शिवलिंग के पास रोशनी की थी… इसी वजह से अगले जन्म में देवताओं के कोषाध्यक्ष बने थे… इसी लिए महाशिवरात्रि, शनी अमावस्या, सोमवती अमावस्या, दिपावली, दशहरा, अक्षय तृतीया और जो भी साढ़े तीन मुहूर्त है इस दिन शंकर जी के मंदिर में तिल के तेल या सरसो के तेल का दीपक जलाएं
????️ कुंडली में ग्रहों की अशुभ स्थिति हो तो दुर्भाग्य का सामना कर पड़ सकता है… किसी भी एक ग्रह के वजह से हमारे कार्य में बाधा आ सकती है… तो निचे दिए हुए उपाय करें
???? सुर्य से संबंधित दोष दूर करने के लिए शिवलिंग पर पीले फूल अर्पित करना चाहिए
❇️ चंद्र से संबंधित दोष दूर करने के लिए शिवलिंग पर दूध चढ़ाए
???? मंगल संबंधित दोष दूर करने के लिए लाल पुष्प अर्पित करना चाहिए… पुष्प अनार का हो तो सबसे बढ़िया
????गुरू संबंधित दोष दूर करने के लिए जल में हल्दी मिलाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं… ये उपाय अगर हर गुरुवार करे तो बहोत बढिया
????️ शुक्र को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ाएं
???? शनि, राहू, केतु संबंधित दोष दूर करने के लिए शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करना चाहिए…
???? कल के तीसरे लेख में महाशिवरात्रि पर और कौनसी पूजा करने से क्या लाभ होता है ये जानेंगे … तब तक थोड़ा विश्राम
????हिंदू धर्म के त्यौहार… हमारी श्रेष्ठ परंपरा… और नवग्रहों के बारे में कुछ गलतफहमियां जानने के लिए हमारे लेख पढ़ते रहीये
????️ यह लेख अपने दोस्त… रिश्तेदार… परिजनों को भेजकर अपने हिंदू संस्कृति का महत्व बताये और महत्व बढ़ाईये
रविंद्र धुप्पड़ नेहा पटेल
ज्योतिष व हस्तरेखा हस्तरेखा… अंकशास्त्र… वनस्पति शास्त्र
मो.9850023712