????????ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महाशिवरात्रि का महत्व????????-भाग तिसरा -3

0
27

 

???????? नमस्ते ????????
????️ आज तिसरे भाग में देवों के देव महादेवकी उपासना करने से क्या फल प्राप्त होता है ये जानेंगे

❇️ जो व्यक्ति महाशिवरात्रि, श्रावण मास के सोमवार, प्रदोष व्रत करते है, 16 सोमवार का उपवास करते है उस व्यक्ति ने किसी बिल्व वृक्ष के नीचे खड़े होकर खीर और देसी घी का दान करें… ये दान वेदोक्त ब्राम्हण देवतां या किसी जरूरतमंद लोगों को भी दे सकते है… ये करने से महालक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है क्योंकि बिल्ववृक्ष लक्ष्मी जी ने खुद के हाथों से लगाया है

???????? हनुमान जी शिवजी के 11 वे रुद्र अवतार माने गए है इस लिए महाशिवरात्रि पर, श्रावण मास के सोमवार को हनुमान चालीसा, सुंदर कांड, बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए

????????शिव पुराण के अनुसार बिल्ववृक्ष महादेव का ही रूप है… इस लिए इसकी पूजा करे, वृक्ष के पास दिया जलाए

???? तेज दिमाग के लिए शक्कर मिलाकर दूध शिवजी को चढ़ाए

???????? गन्ने का रस चढ़ाने से सभी आनंद की प्राप्ति होती है

???? शहद चढ़ाने से बड़ी बीमारी से आराम मिलता है

☯️ आंकड़े के फूल शिवजी पर चढ़ाने से मोक्ष मिलता है

????️ चमेली के फूल चढ़ाने से वाहन सुख मिलता है

???????? अलसी के फूल चढ़ाने से वह व्यक्ति विष्णु जी को प्रिय होता है

???????? जूही के फूल चढ़ाने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती है

???????? कनेर के फूल चढ़ाने से नये वस्त्र का लाभ होता है

???????? हरसिंगार के फूल इसको पारिजातक भी कहते है… इसका वृक्ष नरेंद्र मोदी जी ने राम मंदिर के आवास में लगाया है… इसका फूल चढ़ाने से सूख संपत्ति प्राप्त होती है

???????? धतुरे का फूल चढ़ाने से सुयोग्य पुत्र की प्राप्ति होती है

???? स्कंद पुराण में ऐसा वर्णन किया है महाशिवरात्रि का व्रत, पूजन, जागरण, उपवास करने वाला मनुष्य का पुनर्जन्म नहीं होता है

???? शिवजी को चावल चढ़ाने से धन लाभ होता है… चावल का टुकड़ा ना चढ़ाए… बासमती चावल ही चढ़ाए

???? बेला का फूल चढ़ाने से सुंदर पत्नी मिलती है

???????? गेहूं चढ़ाने से संतान की वृद्धि होती है

???? कालसर्प दोष या पितृदोष परिहार के लिए घर के मुख्य दरवाजे पर पिसी हुई हल्दी से स्वस्तिक बना देना

???????? पितृदोष अगर ज्यादा कड़क हो तो महाशिवरात्रि के दिन शिवजी को तांबे का नाग देवता अर्पण करें… नाग जितना बड़ा उतना ही अच्छा

???? पितृदोष खत्म करने के लिए गोमूत्र से दाँत घिसे

????️ जितना शिवजी का अभिषेक करेंगे उतने ही शनि महाराज खुश होंगे…. भोलेनाथ जी को शनि ने गुरु माना है

????️ बड़े पितृदोष के लिए 72 बुधवार तक बहते हुए जल में 2 लोहे के नाग छोड़े… तालाब या कुआ भी चलेगा

????और 72 बुधवार के अंदर जितनी अमावस्या तिथि आती है और शुक्ल पक्ष की पंचमी होंगी…. तब भी यह प्रयोग करना है… 2 नाग के हिसाब से एक व्यक्ति को कम से कम 200 लोहे के नाग लेकर घर पर रखें

नाग लोहे का ही होना चाहिये… पत्रे का नही… एक नाग 15 रुपये का आता है… ये लोहे के नाग इंदौर में मिलते है…

कुंडली में अर्ध कालसर्प, अतिगंड, बालारिष्ट योग, पितृ दोष, नारायण नागबली ये दोष है तो यह उपाय जरूर करें

❇️ पितृदोष और साढ़ेसाती के लिए बहोत सारे उपाय है लेकिन कुंडली देखने के बाद ही हम बता सकते हैं की कौनसे उपाय करने से ये दोष खत्म होंगे

???? शिवजी के बारे में जितना लिखे उतना कम ही है… सभी शिव भक्तों को ASTRO SURYA चॅनल की तरफ से महाशिवरात्रि की बहोत बहोत बधाई… कुंडली के अंदर के सभी दोष महादेव… भोलेनाथ जी ख़त्म करे… ऐसी प्रार्थना करके हम विश्राम लेते है

???????? अगले लेख में कुछ अलग विषय पर चर्चा करते है

???????? हिंदू धर्म के त्यौहार… हमारी श्रेष्ठ परंपरा… और नवग्रहों के बारे में कुछ गलतफहमियां जानने के लिए हमारे लेख पढ़ते रहीये

????️ यह लेख अपने दोस्त… रिश्तेदार… परिजनों को भेजकर अपने हिंदू संस्कृति का महत्व बताये और महत्व बढाईये

                   

रविंद्र धुप्पड़                                            नेहा पटेल
         ज्योतिष व हस्तरेखा                                    अंकशास्त्र… हस्तरेखा… वनस्पति शास्त्र
मो.9850023712             

 

 

????????हर हर महादेव????????

????️????️जय श्री राम ????️????️

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here